Uttarakhand News 26 July 2025 Haldwani: ऑल इंडिया लीनेस वीरांगना क्लब के तत्वाधान में 25 July 2025 को इन टाउन लोन्ज रेस्टोरेंट में क्लब वीरांगना द्वारा हरियाली तीज उत्सव धूमधाम से मनाया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता वीरांगना क्लब की अध्यक्ष चंपा त्रिपाठी जी ने की ।और सभी सदस्यों ने प्रतियोगिता में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया ।
मुख्य अतिथि जिला अध्यक्ष नीरजा बोरा एवं अतिथि जिला कोषाध्यक्ष सीमा अग्रवाल जी रहीं।उन्होंने ऑल इंडियन लीनेस क्लब में किस तरीके की एक्टिविटीज की जाती है, इन सब के बारे में बताया..
कार्यक्रम में कई प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया ,जिसमें कुछ फन गेम्स डांस पंक्चुअलिटी ब्यूटीफुलऔर तीज क्वीन प्रतियोगिता शामिल रही।
इस मौके पर वीरांगना ग्रुप की अध्यक्ष चंपा त्रिपाठी के साथ पदाधिकारी और सदस्य रूपम खन्ना ,लीना शर्मा ,हेमलता वर्मा मंजू वार्ष्णेय, गरिमा काबरा, शशि सिंह, रश्मि गुप्ता , प्रीति तिवारी, रश्मि लोहनी, सुनीता उप्रेती, नीतू तिवारी,आदि उपस्थित रहीं। तेज क्वीन बनी चंपा त्रिपाठी, प्रीति तिवारी रनर अप रही, बेस्ट डांसर मंजू वार्ष्णेय, श्रृंगार सौंदर्य हेमलता वर्मा,एवं नेचुरल ब्यूटी क्वीन रश्मि गुप्ता रहीं।




अध्यक्ष चंपा त्रिपाठी ने कहा कि हरियाली तीज का कार्यक्रम सभी लोग बहुत धूमधाम से मानते हैं और महिलाएं पूर्ण परिधान पहनती हैं।और 16 श्रृंगार करती हैं ।भगवान शिव और पार्वती के पुनर्मिलन हुआ था ।इसी उपलक्ष्य में तीज का त्यौहार मनाया जाता है…. और झूला भी झूला जाता है। वीरांगना ग्रुप की पूरी टीम ने मुझे पूर्ण सहयोग प्रदान किया ।मैं पूरे ग्रुप को धन्यवाद करती हूं… मुख्य अतिथि एवं अतिथि का स्वागत किया गया, एवं उनको उपहार दिया गया ।सभी गेम के विनर को भी उपहार दिया गया, एवं वीरांगना ग्रुप की पूरी टीम को रिटर्न गिफ्ट दिया गया। बहुत ही धूमधाम से तीज उत्सव मनाया गया..