Uttarakhand News, 12 May 2023: लालकुआं: नगर के भीतर तेज रफ्तार हाइवा ने बारात की ठेली लेकर जा रहे युवक को कुचल दिया। हादसे में युवक की मौत हो गई। इस दौरान काफी देर तक यातायात भी बाधित रहा। वाहन चालक मौका पाकर फरार हो गया। पुलिस ने वाहन को कब्जे में लिया है। युवक की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। शमशार अहमद (36) बारात की ठेली लेकर वीआईपी गेट घोड़ानाला स्थित आयोजित विवाह समारोह में शामिल होने जा रहा था। नगर के भीतर एचडीएफसी बैंक के पास तेज रफ्तार हाइवा डंपर ने युवक को जोरदार टक्कर मार दी। हाइवा की चपेट में आने से युवक की मौके पर मौत हो गई। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक डीआर वर्मा और अन्य पुलिसकर्मियों ने क्षेत्रवासियों की मदद से शव को उठाकर वाहन में डाला। इस दौरान आधा घंटे से भी अधिक समय तक यातायात प्रभावित रहा। शमशार अहमद मूल रूप से ग्राम कनकपुर थाना खजुरिया जिला रामपुर उत्तर प्रदेश का रहने वाला था। वर्तमान में लालकुआं वार्ड नंबर 5 सुभाष नगर में रहकर भारत बैंड में कार्यरत था। युवक अपने पीछे दो बेटियां, दो बेटे, पत्नी समेत भरा पूरा परिवार छोड़ गया है।