Uttarakhand News 09 Jan 2024: रुद्रपुर में बाइक हटाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। एक पक्ष ने पड़ोसी परिवार पर हमला कर दिया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

रुद्रपुर के भूरारानी में बाइक हटाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। एक पक्ष ने पड़ोसी परिवार पर हमला कर दिया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

भूरारानी निवासी विकास ने पुलिस को बताया कि सोमवार शाम वह ई-रिक्शा लेकर अपने प्लाट पर पहुंचा जहां पड़ोसियों ने बाइकें खड़ी की थीं। जब उसने बाइक किनारे करने को कहा तो पड़ोसी भड़क गए।आरोपियों ने धारदार हथियार से हमला कर उसको घायल कर दिया। बीच बचाव करने आई उसकी मां आशा के सिर पर डंडा मार दिया और सरिया से उसके नौ साल के भांजे के हाथ तोड़ दिया।

जब वह परिजनों को अस्पताल ले गया तो आरोपियों ने दूसरे लोगों को बुलाकर उसके घर पर तोड़फोड़ की और उसकी बहन के सोने के जेवर भी गिर गए। उसने पुलिस से आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।