Uttarakhand News 23 October 2025: Sara Ali Khan: बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसने फैंस का दिल जीत लिया है. इस पोस्ट में उन्होंने अपने दिल के सबसे करीब जगह केदारनाथ के बारे में बात की. सारा ने बताया कि दुनिया में अगर कोई जगह है जो उन्हें पूरी तरह अपनी लगती है, तो वो केदारनाथ है. यही वो जगह है जिसने उन्हें बनाया है, जो आज वो हैं.

‘मुझे पूरी तरह अपनापन देती है…’
अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए फोटो और वीडियोज में सारा ने केदारनाथ की खूबसूरती, पहाड़ों का शांत माहौल और वहां के लोगों से अपने जुड़ाव को दिखाया है. उन्होंने कैप्शन में लिखा, “जय श्री केदार, दुनिया में एकमात्र ऐसी जगह जो मुझे पूरी तरह अपनापन देती है, फिर भी हर बार मुझे हैरान कर जाती है. सिर्फ आभार… आपने मुझे सब कुछ दिया और मुझे वही बनाया जो मैं हूं.”

पहले भी केदारनाथ जा चुकी है सारा
तस्वीरों और विडियोज में वह पहाड़ों के बीच मुस्कुराती दिख रही हैं. कहीं धूप में बैठी हुई, तो कहीं लोगों से बात करती नजर आ रही हैं. एक वीडियो में वो गांव के बच्चों और महिलाओं से मिलती हैं और उनकी सादगी को एन्जॉय करती हैं. बता दें, यह पहली बार नहीं है जब वह केदारनाथ गई हो. उन्होंने कई बार वहां जाकर भगवान भोलेनाथ के दर्शन किए हैं. पिछले साल अक्टूबर में भी वह यहां आई थी. उस वक्त भी उन्होंने मंदिर, मंदाकिनी नदी और आसमान में तैरते बादलों की तस्वीरें शेयर की थी.

सारा अली खान की आने वाली फिल्म
अगर बात करें उनके करियर की, तो सारा अली खान जल्द ही आयुष्मान खुराना के साथ “पति पत्नी और वो 2” में नजर आने वाली हैं. ये फिल्म 2019 की सुपरहिट मूवी “पति पत्नी और वो” का सीक्वल होगी, जिसमें पहले कार्तिक आर्यन, भूमि पेडनेकर और अनन्या पांडे नजर आए थे. इसके अलावा सारा हाल ही में अनुराग बसु की फिल्म “मेट्रो… इन दिनों” में दिखी थी, जिसमें उनकी परफॉर्मेंस को काफी सराहा गया.