Uttarakhand News 04 March 2025: रुद्रपुर के सिडकुल स्थित रामा पैनल्स कंपनी पर इनकम टैक्स विभाग की टीम ने छापा मारा है। दो गाड़ियों में पहुंची टीम ने कंपनी के दस्तावेजों की छानबीन शुरू की है, जो लगभग तीन घंटे से जारी है। यह मामला करोड़ों रुपये के टैक्स चोरी से जुड़ा हो सकता है।

रामा पैनल्स कंपनी लकड़ी की प्लाई बनाने का कारोबार करती है और सेक्टर नौ के प्लॉट आठ में स्थित है। छापे के दौरान कंपनी के गेट से अंदर जाने पर मनाही थी और कंपनी प्रबंधन की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है।