Uttarakhand News 09 May 2025: देहरादून। भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध जैसी स्थिति और संभावित आपदा को ध्यान में रखते हुए सरकार सतर्क हो गई है। मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन के अनुसार मशीनरी को हाई अलर्ट पर रखा गया है। विभागों को आवश्यक सेवाओं को देखने के साथ ही अन्य दिशा निर्देश पहले ही जारी किए जा चुके हैं।
सभी जिलों और विशेषकर अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगे जिलों में अधिकारियों को अतिरिक्त सतर्कता बरतने को कहा गया है। राज्य स्तर पर किसी भी संभावित स्थिति की प्रभावी निगरानी और आवश्यक कार्रवाई के दृष्टिगत अपर सचिव स्तर के 32 अधिकारियों को मोर्चे पर लगाया गया है।
इनके लिए 18 मई तक की सारिणी जारी की गई है और ये सभी राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र में सातों दिन 24 घंटे तीन शिफ्टों में आठ-आठ घंटे की सेवाएं देंगे। आपदा प्रबंधन सचिव विनोद कुमार सुमन ने इस संबंध में आदेश भी जारी कर दिए हैं।
उत्तराखंंड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के आइटी पार्क स्थित भवन में संचालित राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र में अपर सचिवों की तैनाती का क्रम गुरुवार को दोपहर दो बजे से शुरू कर दिया गया। जिन अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है, उनमें 17 आइएएस, तीन पीसीएस, एक आइआरएस व 11 सचिवालय सेवा के अपर सचिव स्तर के अधिकारी हैं।
पहले दिन अपर सचिव आनंद स्वरूप व देवकृष्ण तिवारी ने सेवाएं दीं। शुक्रवार को उमेश नारायण पांडेय, राजेंद्र कुमार व विनीत कुमार, 10 मई को डा आनंद श्रीवास्तव, मनुज गोयल व अभिषेक रूहेला, 11 मई को गौरव कुमार, अनुराधा पाल व वरुण चौधरी, 12 मई को प्रशांत कुमार आर्य, रुचि मोहन रयाल व प्रकाश चंद्र, 13 मई को चंद्र सिंह धर्मशक्तू, रवनीत चीमा व वीर सिंह बुद्धियाल, 14 मई को प्रदीप सिंह रावत, अपूर्वा पांडेय व अतर सिंह राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र में सेवाएं देंगे।
इसी तरह 15 मई को मदन मोहन सेमवाल, निधि यादव व सुरेश चंद्र जोशी, 16 मई को लक्ष्मण सिंह, गरिमा रौंकली व कविंद्र सिंह, 17 मई को महावीर सिंह चौहान, मायावती ढकरियाल व प्रदीप जोशी, 18 मई को श्याम सिंह चौहान, डा पूजा गब्र्याल व जितेंद्र सोनकर आपातकालीन परिचालन केंद्र में आठ-आठ घंटे तैनात रहेंगे।