Uttarakhand News, 16 June 2023: केदारनाथ: यात्रा मार्ग पर सिलिंडर फटने से अफरा-तफरा का माहौल हो गया। मौके पर पहुंची आपदा प्रबंधन और एसडीआरएफ ने आग को बुझाया।

केदारनाथ यात्रा के मुख्य पड़ाव गौरीकुंड में सुबह एक हादसा हो गया। यहां एक होटल में सिलिंडर में आग लगने से धमाका हो गया। हादसे के चलते यहां अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की टीम आग पर काबू पाने में जुटी। शुक्रवार सुबह हुए धमाके के चलते कुछ देर के लिए यात्रा रोक दी गई। आपदा प्रबंधन और एसडीआरएफ ने आग को बुझाया। गनीमत रही कि हादसा बड़ा नहीं हुआ।