Uttarakhand News 23 August 2025: कोटद्वार के लैंसडाउन वन प्रभाग में शुकवार देर रात एक तीन वर्ष के बच्चे को गुलदार उठाकर ले गया। पुलिस और परिजन बच्चे की खोज में जुटे हैं, लेकिन अभी तक उसका सुराग नहीं लगा है।

जानकारी के अनुसार, घटना रात करीब 8.30 बजे की है। यहां नेपाल मूल के मजदूर गुमखाल सतपुली सड़क चौड़ीकरण में जुटे थे। मजदूरों ने सड़क किनारे ही टैंट लगाए हैं। इस दौरान विवेक पुत्र रमेश (03) निवासी नेपाल को गुलदार उठा कर ले गया। स्थानीय ग्रामीण और सतपुली पुलिस बच्चों की खोज में जुटी है।