Uttarakhand News, 01 March 2023: मध्य प्रदेश के मुरैना गांव में एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी और शव को घर के पीछे सरसों के खेत में दफना दिया था. पुलिस द्वारा मामले की गहराई से जांच करते हुए 32 दिन बाद खेत में गड़े शव को खोज निकाला. हत्या करने वाली पत्नी व उसके प्रेमी को भी गिरफ्तार कर लिया. इस घटना के सामने आने से पूरे गांव में हड़कंप मच गया. 

बुद्धापुरा गांव का रहने वाले रामहेत की पत्नी रीना के प्रेम संबंध पड़ोस में रहने वाले 20 साल सूरज के साथ चल रहे थे. पिछले 6 महीनों से दोनों के बीच नजदीकियां इतनी बढ़ गईं कि वो एक दूसरे के साथ जीने मरने की कसमें खाने लगे. लेकिन रीना के पति रामहेत के जिंदा रहते हुए यह संभव नहीं था. इसलिए रीना ने अपने पति को रास्ते से हटाने की योजना बनाई. 

पुलिस ने बताया कि 26 जनवरी की रात जब रामहेत शराब के नशे में सोया था. तो मौका देखकर रीना ने छत के रास्ते से प्रेमी सूरज को बुलाया और दोनों ने मिलकर गला दबाकर रामहेत की हत्या कर दी. इसके बाद शव को घर के पीछे सरसों के खेत में फेंक दिया और खेत के बीचोंबीच गड्ढा खोदकर शव को दफना दिया. 

रीना ने ससुराल वालों को बताया कि रामहेत दो-तीन दिन से काम के सिलसिले में बाहर गए हुए हैं. जब रामहेत के भाई और पिता ने उसके मोबाइल पर फोन किया तो रीना के प्रेमी सूरज ने उसका फोन उठाया. सूरज के फोन उठाने पर रामहेत के परिजनों को कुछ शक हुआ और थाने में जाकर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई.

पुलिस ने जब इस पूरे मामले की जांच की तो रीना और सूरज के साथ प्रेम संबंध का पता चला. पुलिस ने सूरज को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की तो सारा मामला खुलकर सामने आ गया. फिर पुलिस सूरज और रीना को लेकर मौका ए वारदात पर पहुंची और सरसों के खेत में दफन हुए शव को निकाला. हत्या के मामले में पुलिस ने सूरज और रीना को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बताया कि रीना के तीन बच्चे हैं और उसके प्रेमी की उम्र सिर्फ 20 साल है.  

Go back

Your message has been sent

Warning
Warning
Warning
Warning