Uttarakhand News 12 september 2025: मॉरीशस के प्रधानमंत्री डॉ. नवीनचंद्र राम गुलाम आज देहरादून पहुंचे। यहां उनका भव्य स्वागत किया गया। एयरपोर्ट से नरेंद्रनगर तक सड़क किनारे स्कूली छात्र-छात्राओं व एनसीसी कैडेट्स ने उनका स्वागत किया। वह चार दिवसीय प्रवास पर उत्तराखंड पहुंचे हैं।

दोपहर बाद करीब 3 बजे वह विशेष विमान से एयरपोर्ट पर पहुंचे। यहां उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, प्रमुख सचिव आरके सुधांशु, डीजीपी दीपम सेठ, डीएम देहरादून सविन बंसल और एसएसपी अजय कुमार ने उनका स्वागत किया।

इसके बाद वह सड़क मार्ग से होते हुए नरेंद्रनगर के लिए रवाना हुए। इस दौरान शहर में इंद्रमणि बडोनी चौक पर क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं व एनसीसी कैडेट्स ने एनसीसी बैंड और स्कूल बैंड के साथ स्वागत किया। छात्रों ने हाथ हिलाकर उनका अभिवादन भी किया। बताया जा रहा है कि वह यहां 15 सितंबर तक रहेंगे।

जीरो जोन घाेषित किया गया था
मॉरीशस के प्रधानमंत्री के दौरे को देखते हुए पुलिस ने सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की थी। वह दोपहर बाद करीब एयरपोर्ट से ढालवाला तक जीरो जोन घोषित किया गया था करीब 30 मिनट तक रहा। इस दौरान इंद्रमणि बडोनी चौक पर वाहनों को रोक दिया गया था।वहीं टिहरी जनपद में ढालवाला से नरेंद्र नगर तक जीरों जाने घोषित किया गया था। इस क्षेत्र के वाहनों को भद्रकाली में रोका गया था।