Uttarakhand News 19 December 2023: उत्तराखंड के हल्द्वानी में खनन कारोबारी अर्धनग्न होकर सड़कों पर उतरे और सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। उन्होंने एसडीएम कार्यालय परिसर में सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और सांकेतिक धरना दिया।
हल्द्वानी में गौला के निजीकरण के विरोध में सोमवार को संयुक्त संघर्ष समिति के नेतृत्व में वाहन स्वामियों ने अर्धनग्न होकर बुद्ध पार्क से रैली निकाली। उन्होंने एसडीएम कार्यालय परिसर में सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और सांकेतिक धरना दिया। चेतावनी दी कि सरकार ने निजीकरण वापस नहीं लिया तो वाहन स्वामी चक्का जाम करेंगे, नदी से खनन नहीं करेंगे। कहा कि 20 साल से प्रशिक्षित बेरोजगार गौला के कारोबार से जुड़े हैं। सरकार को इससे खिलवाड़ नहीं करना चाहिए।
उपपा ने किया समर्थन
उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी ने खनन और फिटनेस कार्य निजी हाथों में सौंपने पर कड़ा एतराज जताया। यहां हुई पार्टी नेताओं की बैठक में केंद्रीय अध्यक्ष पीसी तिवारी, महासचिव दिनेश उपाध्याय आदि ने व्यवसायियों के आंदोलन का समर्थन किया है।
सिटी मजिस्ट्रेट का सीओ को पत्र
सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह ने सीओ और कोतवाल को पत्र भेजा है। पत्र में उन्होंने बिना अनुमति एसडीएम कार्यालय में प्रदर्शन करने वालों और मुख्यमंत्री के खिलाफ आपत्तिजनक नारेबाजी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा है। पत्र में कहा कि धरना प्रदर्शन के लिए बुद्धपार्क है। प्रदर्शन में करीब 60-70 लोग थे। कोतवाल हरेंद्र चौधरी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। वीडियो फुटेज खंगाले जा रहे हैं। इसके बाद कार्रवाई की जाएगी।







