Uttarakhand News 4 Jan 2023: सरोवरनगरी में ब्याज पर रुपए लेने वाले साहूकारों की पूर्व में कई घटनाओं के बावजूद बेरोकटोक मनमानी चल रही है। अब सामने आए ताजा मामले में आरोप है कि साहूकार उधार दिए गए 7 हजार रुपयों के बदले 27 हजार रुपए वसूल चुका है और फिर 54 हजार रुपए की मांग कर रहा है। इसके बाद भी उसने ब्याज लेने व्यक्ति की गर्भवती पत्नी से मारपीट कर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शेरवुड क्षेत्र निवासी बसंती देवी के पति हरीश राम ने मल्लीताल निवासी एक युवक से ब्याज पर सात हजार रुपये लिए थे। इसके एवज में उसने दो दिन पूर्व ही 20 हजार रुपये और पूर्व में 7 हजार रुपए यानी कुल 27 हजार रुपए दे दिए हैं। इसके बावजूद आरोपित युवक 54 हजार रुपए और मांग रहा है। न दे पाने पर उसने जमानत के तौर पर दिए गए चेक से सात हजार रुपये बैंक से निकाल लिए। इधर, मंगलवार को जब उसकी पत्नी चेक के माध्यम से निकाली गई रकम पर विरोध जताने गई तो आरोपित ने उसकी गर्भवती पत्नी के साथ मारपीट की।
इस पर आरोपित ने कोतवाली पुलिस में शिकायत की। कोतवाली पुलिस घायल महिला को बीडी पांडे जिला चिकित्सालय लेकर पहुंची और उसका उपचार कराया। नगर कोतवाल प्रीतम सिंह ने कहा कि आरोपों की जांच की जा रही है। आरोपों में सत्यता पाये जाने पर समुचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।