Uttarakhand News, 18 August 2023: हल्द्वानी: घरों या किसी संस्थान में डेंगू का लार्वा मिलने पर नगर निगम संबंधित पर 2000 रुपये का जुर्माना लगाएगा। नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनोज कांडपाल ने डेंगू के केस बढ़ने पर यह आदेश जारी किए हैं। नगर निगम क्षेत्र और गौलापार में डेंगू के केस लगातार मिल रहे हैं। जांच में कई जगह डेंगू मच्छर के लार्वा मिले हैं। मेडिकल कॉलेज परिसर में भी डेंगू का लार्वा मिला है। इसे देखते हुए नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनोज कांडपाल ने लोगों और सरकारी कार्यालयों के अधिकारी-कर्मचारियों से अपील की है कि वह अपने आस-पास साफ पानी एकत्र न होने दें। कूलरों का पानी एक सप्ताह में बदलें। गमलों, या घरों के आसपास, छत में पड़े ऐसे बर्तन जिनपर पानी एकत्र हो रहा है। उसका पानी खाली कर दें और ऐसे बर्तन को हटा दें। नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनोज कांडपाल ने बताया कि किसी के घर में डेंगू के लार्वा मिला तो उस पर नगर निगम दो हजार रुपये का जुर्माना करेगा।
डेंगू को लेकर तैयार रहे स्वास्थ्य विभाग : डीएम: डीएम वंदना ने बृहस्पतिवार को जनसुनवाई की। डेंगू के बढ़ते मामलों को देखते हुए डीएम ने सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह को स्वास्थ्य विभाग के साथ कमेटी बनाकर सुशीला तिवारी, बेस अस्पताल और प्राइवेट अस्पताल में तैयारियों को देखने के निर्देश दिए।
जनसुनवाई में ओखलकांडा निवासी मदन सिंह नौलिया ने बताया कि ग्राम कुकना में लगभग 500 परिवार निवास करते हैं। अभी तक गांवों में कोई भी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नही है जिससे लोगों को आपदा के दौरान भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इस पर जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
ग्राम विजयपुर के निवासियों ने कहा कि आपदा के कारण सिंचाई गूल क्षतिग्रस्त हो गई हैं। डीएम ने अधिशासी अभियंता सिचाई को शीघ्र गूल का सर्वे कर आंगणन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।