Uttarakhand News 20 Nov 2025: कैंपटी जा रही एक थार ऊपर से नीचे सड़क पर गिर गई। कार में पीलीभीत के तीन लोग सवार थे। तीनों लोग घायल हुए हैं। घटना की सूचना मिलते ही कैंपटी थाने से पुलिस मौके पर पहुंची और घटना में घायलों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया।
थानाध्यक्ष कैंपटी योगेंद्र सिंह गुसाईं ने बताया कि मसूरी से कैंपटी जा रहे थार सवार लेकमिस्ट बैंड के पास ऊपर की सड़क से नीचे की सड़क पर गिर गए। थार में सवार अखिलेश , मनोज और शगुन गुप्ता जहानाबाद को चोट आई है। तीनों को उपचार के लिए मसूरी अस्पताल भेजा गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि तेज स्पीड में ओवरटेक के दौरान हादसा हुआ है।







