Uttarakhand News 22 Jan 2026: मसूरी-देहरादून रोड पर पानी बैंड क्षेत्र में हादसा हो गया। सेल्फी लेने के चक्कर में एक व्यक्ति खाई में गिर गया। सूचना पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने खाई से शव बरामद किया है।

जानकारी के अनुसार, एसडीआरएफ टीम को सूचना मिली की पानी बैंड के पास एक व्यक्ति सेल्फी खींचने के दौरान संतुलन बिगड़ने से लगभग 250 मीटर गहरी खाई में गिर गया। अपर उप निरीक्षक मुकेश रावत के नेतृत्व में रेस्क्यू टीम घटनास्थल के लिए रवाना हुई। रस्सी की मदद से टीम ने शव को खाई से निकाला।