Uttarakhand News 1 July 2025: शहर की मालरोड में चलती कार से बाहर निकल मस्ती करना पर्यटकों को महंगा पड़ गया। इस मामले में पुलिस ने वीडियो के आधार पर दो पर्यटकों के विरुद्ध चालानी कार्रवाई की है। जानकारी के मुताबिक सोमवार सुबह मालरोड से गुजर रहे हरियाणा नंबर के वाहन की खिड़की व सनरूफ से कुछ युवक बाहर निकल मस्ती कर रहे थे।
राहगीरों के काफी समझाने के बाद भी पर्यटक नहीं माने। इस बीच कुछ लोगों ने युवकों का वीडियो बनाकर इंटरनेट मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो पुलिस तक पहुंचा तो नंबर के आधार पर यातायात पुलिस ने तल्लीताल में वाहन को रोक लिया। पूछताछ में युवकों की ओर से चलते वाहन से बाहर निकल मस्ती करना कबूला। यातायात निरीक्षक वेद प्रकाश भट्ट ने बताया कि यातायात नियमों के उल्लंघन पर हरियाणा निवासी दीपक व हरदीप के विरुद्ध एमवी एक्ट में चालानी कार्रवाई की गई है।
अश्लील वीडियो रिकार्ड कर युवती को ब्लैकमेल कर रहा युवक
एक युवती ने इंटरनेट मीडिया के माध्यम से दोस्त बने युवक पर उसका अश्लील वीडियो रिकॉर्ड कर ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मल्लीताल निवासी युवती ने तहरीर देकर कहा है कि कुछ माह पूर्व इंटरनेट मीडिया पर उसकी एक युवक से दोस्ती हो गई। नजदीकियां बढ़ी तो दोनों एक दूसरे पर वाट्सएप पर बात करने लगे।
इस बीच युवक ने वीडियो कॉल में बात करने के दौरान उसका अश्लील वीडियो रिकॉर्ड कर लिया। कुछ दिन बाद युवक उसे वीडियो भेज रुपयों की मांग करने लगा। युवक अब युवती का अश्लीन वीडियो रिश्तदारों को भेजने की बात कहकर धमका रहा है।
कोतवाल हेम चंद्र पंत ने बताया कि अज्ञात के विरुद्ध बीएनएस की धारा 351 व 67ए के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
इस बीच युवक ने वीडियो कॉल में बात करने के दौरान उसका अश्लील वीडियो रिकॉर्ड कर लिया। कुछ दिन बाद युवक उसे वीडियो भेज रुपयों की मांग करने लगा। युवक अब युवती का अश्लीन वीडियो रिश्तदारों को भेजने की बात कहकर धमका रहा है।
कोतवाल हेम चंद्र पंत ने बताया कि अज्ञात के विरुद्ध बीएनएस की धारा 351 व 67ए के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।