Uttarakhand News 27 May 2025: भीमताल के ग्राम पंचायत रानीबाग क्षेत्र में ग्रामीणों ने बैठक कर समुदाय विशेष के लोगों को भूमि बेचने पर रोक लगाने का निर्णय लिया है। ग्रामीणों ने समुदाय विशेष के लोगों को भूमि बेचने वालों का गांव से सामाजिक बहिष्कार करने का निर्णय लिया गया है।
बैठक में लोगों ने डेमोग्राफी चेंज होने पर चिंता जाहिर करते हुए एक स्वर में लोगों से अपनी भूमि किसी भी समुदाय विशेष के व्यक्ति को नहीं बेचने का आह्वान किया है। भाजपा नेता सचिन साह ने बताया कि वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार क्षेत्र में समुदाय विशेष के लोगों की संख्या 24 थी जो अब बढ़कर 48 परिवारों तक पहुंच गई है। उन्होंने पुलिस और प्रशासन से इनका सत्यापन कराने की मांग की है। क्षेत्र के उदित चौधरी ने कहा कि रानीबाग क्षेत्र का पौराणिक महत्व है। इस जगह पर डेमोग्राफी चेंज होना चिंता का विषय है। पूर्व बीडीसी सदस्य महेश भंडारी ने सभी लोगों से एकजुटता दिखाने की अपील की।
लोगों ने कहा कि हाल में ही एक बड़े उद्योगपति की ओर से एक समुदाय विशेष के व्यक्ति को भूमि बेची गई थी। लोगों की ओर से भूमि का बयाना वापस करने के अनुरोध पर उक्त व्यक्ति ने भूमि का सौदा रद्द किया। इस दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष नीरज बिष्ट, ग्राम प्रशासक कलावती थापा, दीपांशु जीना, डीके शर्मा, बिपिन जंतवाल, योगेश रजवार, मोहित तिवारी, अभय साह, दीपक बिष्ट, मनोज रावत आदि मौजूद रहे।