Uttarakhand News 13 May 2025: नैनीताल नगर पालिका और राजस्व विभाग ने सोमवार को अवैध फड़ कारोबारियों के खिलाफ अभियान चलाया। इसमें नियमों के उल्लंघन पर 24 कारोबारियों को नोटिस दिया गया। चेतावनी दी कि नियमों का उल्लंघन हुआ तो लाइसेंस निरस्त किया जाएगा।
हाईकोर्ट के निर्देश पर नगर पालिका ने फड़ कारोबारियों को पंत पार्क के अस्थायी जोन में शाम पांच से आठ बजे तक अनुमति दी है। इधर, पंत पार्क में मानसखंड के तहत कार्य के चलते उन्हें पालिका के समीप स्थान दिया गया, लेकिन फड़ कारोबारी निर्धारित समय के बाद भी दुकान लगा रहे हैं। यही नहीं आवंटित स्थल के अतिरिक्त भी दुकानें सज रही हैं। पंत पार्क में कार्य होने पर अब वहां भी फड़ लगाने लगे हैं। अवकाश के दौरान यहां सुबह से ही नियमों का उल्लंघन होता है।
ईओ दीपक गोस्वामी और ईओ द्वितीय विनोद जीना के नेतृत्व में अतिक्रमण रोधी टीम ने नियमों का उल्लंघन करने वाले 24 फड़ व्यवसायियों को नोटिस दिए। 23 लोग निर्धारित समय का पालन नहीं कर रहे थे। फड़ व्यवसायी जमीर अहमद का आवंटित साइज के बाहर अतिक्रमण मिला। टीम में राजस्व विभाग के कानूनगो, पटवारी, अमीन समेत पुलिस बल मौजूद रहा।