Uttarakhand News 28 Nov 2024: Uttarakhand Crime: कालाढूंगी थाना क्षेत्र में कालेज से लौट रही छात्रा से समुदाय विशेष के लड़कों ने चर्च के पास छेड़खानी कर दी। सूचना पर पहुंचे छात्रा के मामा ने घटना का विरोध किया तो आरोपितों लोहे की रॉड से उनके सिर पर हमला कर लहूलुहान कर दिया। जिससे वह घायल हो गए।
घटना की जानकारी मिलते ही हिंदूवादी संगठनों ने इसका विरोध किया। मामले में पुलिस ने तीन नामजद समेत दो अज्ञात पर आरोपितों पर प्राथमिकी पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी है। घटना बीते मंगलवार की है।
ग्राम धमोला क्षेत्र निवासी छात्रा ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि आए दिन आरोपित चर्च के पास उससे छेड़खानी करते हैं। मंगलवार को वह कालेज से घर आ रही थी तो स्थानीय निवासी मानी, संधू और अभिषेक समेत कुछ अन्य लड़के चर्च से बाहर आए और उसका हाथ पकड़कर छेड़ाखानी करने लग गए। उसका मोबाइल छीन कर नंबर मांगने लगे।
आरोपितों ने लोहे की रॉड से सिर पर हमला किया
जब उसके मामा को इस बात का पता चला तो वह मौके पर पहुंचे। घटना का विरोध करते हुए युवकों को समझाने लग गए, लेकिन आरोपितों ने लोहे की रॉड से उनके ही सिर पर हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना से गुस्साए ग्रमीणों ने थाने पहुंचकर आरोपितों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की। इसके बाद पुलिस ने घायल के उपचार कराया और आरोपितों की धरपकड़ को गई तो तब तक वह फरार हो गये।
बुधवार को सुबह घटना का पता चलने पर हिन्दूवादी संगठनों ने थाने पहुंचकर कार्रवाई की मांग की। इसके बाद पुलिस ने छात्रा का मेडिकल करा कर प्राथमिकी पंजीकृत कर लिया। राजीनामा का दबाव बनाने को घर में घुसे आरोपित थाने में प्राथमिकी कराने के बाद मामा-भांजी घर पहुंचे तो आरोपित पक्ष के लोग भी उनके घर में घुस गए। राजीनामा करने का दबाव बनाने लग गए।
छात्रा के मामा के इनकार किया तो आरोपितों ने फिर मारपीट कर दी। सूचना पर हिन्दूवादी संगठन के लोग व पुलिस मौके पर पहुंची तो आरोपित भाग खड़े हुए। इसके बाद शांति व्यवस्था बनाने को पीड़ित परिवार के घर में पुलिस तैनात हो गई है। बताया गया कि छात्रा के माता-पिता नहीं, इसलिए उसका लालन-पालन मामा करते हैं। वहीं, हिंदूवादी संगठनों के पदाधिकारियों ने कहा अगर शुक्रवार तक आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो थाने में धरना दिया जाएगा।