Uttarakhand News 04 Jan 2025: नए साल पर भीमताल और भवाली के नगर वासियों की लंबे समय से चले आ रही पेयजल समस्या का सामाधान होने की उम्मीद जगीं है। पेयजल निगम भीमताल की ओर से भीमताल और भवाली में पेयजल आपूर्ति को निरंतर सुचारू करने के लिए 223 करोड़ की लागत से नए ट्यूबवेल और नए पानी के टैंक के निर्माण के साथ पेयजल लाइन बिछाने के साथ लोगों को कनेक्शन उपलब्ध कराए जाएंगे। इसके लिए विभाग की ओर से प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है और जल्द शासन में प्रस्ताव भेज दिया जाएगा। शासन से वर्ल्ड बैंक से धनराशि स्वीकृत होते ही निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। ताकि भविष्य में भीमताल और भवाली में बढ़ती आबादी को पेयजल समस्या का सामना न करना पड़ सके।

भीमताल में 135 करोड़ से होंगे निर्माण कार्य
पेयजल निगम की ओर से भीमताल नगर क्षेत्र के लिए 135 करोड़ का प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है। भीमताल में 09 नए ट्यूबवेल और 17 टैंक बनाएं जाएंगे। साथ ही 180 किमी पेयजल लाइन बिछाने के साथ 3500 लोगों को पेयजल कनेक्शन उपलब्ध कराएं जाएंगे।

भवाली में 88 करोड़ से होंगे निर्माण कार्य
भवाली नगर क्षेत्र में पेयजल व्यवस्था के लिए पेयजल निगम की ओर 88 करोड़ का प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है। इसके तहत नगर में 07 नए ट्यूबवेल के साथ 08 पानी के टैंक तैयार किए जाएंगे। साथ ही 110 किमी पेयजल लाइन बिछाने के साथ 2200 लोगों को कनेक्शन दिए जाएंगे। इसके लिए विभाग की ओर से काम शुरू कर दिया गया है।

भीमताल और भवाली में लगभग 223 करोड़ की लागत से नए ट्यूबवेल, नए पानी के टैंक के साथ पेयजल लाइन बिछाने के बाद लोगों को पेयजल कनेक्शन उपलब्ध कराने के लिए प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है। प्रस्ताव को शासन को भेजा जाएगा। वर्ल्ड बैंक से धनराशि मिलते ही निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा। नए ट्यूबवेल और पानी के टैंक बनने से पानी की समस्या हल हो पाएगी।

-अशोक प्रजापति, अधिशासी अभियंता, पेयजल निगम भीमताल