Uttarakhand News 19 July 2025: नैनीताल और भीमताल मार्ग पर जाम से निपटने के प्रयास शुरू हो गए हैं। इसकी शुरुआत काठगोदाम से हो रही है। यहां कलसिया नाले पर वर्षों पुराने बैली ब्रिज के स्थान पर अब पक्का और स्थायी पुल बनेगा। एनएचएआई ने इसके निर्माण के लिए 5.07 करोड़ रुपये का प्रस्ताव तैयार किया गया है। 20 मीटर लंबा पुल टू लेन होगा।

नैनीताल से काठगोदाम के बीच हाईवे चौड़ीकरण का प्रस्ताव चल रहा है। नैनीताल और रामनगर हाईवे के चौड़ीकरण में क्षतिपूरक वनीकरण के लिए प्रशासन ने करीब 100 हेक्टेयर जमीन वन विभाग को दे दी है। 32 किमी लंबे हाईवे के लिए हाल ही में वन भूमि हस्तांतरण के लिए फाइल भेजी गई है।

हाईवे चौड़ीकरण से पहले डीएम वंदना ने एनएचएआई को जाम लगने वाले स्थानों पर व्यवस्था करने के लिए कहा था। इसी के तहत एनएचएआई की टीम ने सर्वाधिक जाम वाले स्थानों को चिह्नित किया था। इसी के तहत गुलाबघाटी में गौला नदी पर वायो डक्ट (एक तरह का पुल) बनाने, रानीबाग जंक्शन से भीमताल मार्ग पर अंडरपास निर्माण की प्रक्रिया चल रही है।

कलसिया नाले पर स्थायी पुल निर्माण का प्रस्ताव तैयार किया गया है। यहां पुल निर्माण होने के बाद जाम की समस्या समाप्त हो जाएगी।