Uttarakhand News 11 september 2025: हल्द्वानी। होटल-रेस्टोरेंट को आनलाइन बेहतर रेटिंग देने की नौकरी के नाम पर हल्द्वानी की युवती के साथ दो लाख से ज्यादा की ठगी हो गई। साइबर पुलिस को सूचना देने के बाद पीड़िता ने बनभूलपुरा थाने में भी अज्ञात लोगों के विरुद्ध् प्राथमिकी दर्ज कराई है। प्रभारी निरीक्षक सुशील कुमार के अनुसार मामले की जांच की जा रही है।
बरेली रोड जोशी विहार निवासी युवती ने पुलिस में दर्ज प्राथमिकी में बताया कि अगस्त में उसके पास अज्ञात नंबर से नौकरी को लेकर वाट्सअप संदेश पहुंचा था। जिसमें कहा गया कि होटल और रेस्टोरेंट को पांच स्टार रेटिंग देने पर पैसे दिए जाएंगे।
लिंक को क्लिक करने पर ठगों ने तुरंत टेलीग्राम के माध्यम से संपर्क कर दो बार में 350 रुपये युवती को आनलाइन ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद टास्क पूरा करने के नाम पर 800 रुपये जमा करवा लिए। फिर 1040 रुपये लौटाए गए। ऐसे में युवती का विश्वास भी बढ़ गया। इसके अलग-अलग किश्तों में ठगों ने युवती से कुल 208800 रुपये ले लिए।
पीड़िता से बार-बार पैसे डलवाते समय यही कहा गया कि बस टास्क पूरा होने वाला है। इसके बाद पैसे वापस आ जाएंगे। लेकिन स्थिति यह आई कि युवती का खाता ही खाली हो गया। उसके बावजूद पैसों की डिमांड खत्म नहीं हुई। साइबर ठगों की असलियत पता चलने पर युवती थाने पहुंच गई। जिसके बाद अज्ञात के विरुद्ध् केस दर्ज करा दिया।