Uttarakhand News 3 september 2025: नैनीताल। बारिश ने पहाड़ों पर दुश्वारियां बढ़ा दी हैं। मंगलवार सुबह नैनीताल हाईवे पर आमपड़ाव के पास कार के ऊपर बोल्डर गिर गया। हादसे में कार सवार सुभाष चौहान और चालक बाल-बाल बच गए। बोल्डर से कार का बोनट पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे के बाद प्रत्यक्षदर्शी कर रहे थे कि सेकेंड के फासले से दोनों को मौत छूकर निकल गई।

पुलिस के अनुसार हरिद्वार निवासी सुभाष चौहान हाईकोर्ट के किसी कार्य से मंगलवार सुबह नैनीताल आ रहे थे। वह टैक्सी वाहन से नैनीताल हाईवे पर आमपड़ाव के पास पहुंचे थे कि इस दौरान पहाड़ी से अचानक एक बड़ा बोल्डर उनके वाहन के बोनट के ऊपर गिर गया। वाहन चालक श्याम कुमार ने समय रहते ब्रेक लगाने से बोल्डर ने बोनट को अपनी चपेट में ले लिया और दोनों बाल-बाल बच गए। बोल्डर से वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। समय रहते वह दोनों वाहन से बाहर निकल गए। इसके बाद राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने वाहन सवारों के स्वास्थ्य की जानकारी ली। हादसे के बाद दोनों सवार डरे हुए हैं। हादसे के कारण करीब आधा घंटा तक हाईवे पर ट्रैफिक प्रभावित रहा। ज्योलीकोट चौकी इंचार्ज श्याम बोरा ने बताया कि कार में दो लोग सवार थे जो सुरक्षित हैं। क्षतिग्रस्त कार व बोल्डर को सड़क से हटा दिया है। सुभाष स्वास्थ्य विभाग में अधिकारी बताए जा रहे हैं।