Uttarakhand News 18 Feb 2025: विकास भवन भीमताल के पास मंगलवार की सुबह छह बजे एक युवक का शव संदिग्ध हालात में पेड़ से लटका हुआ मिला। सुबह के समय मॉर्निंग वॉक पर गए लोगों ने युवक का शव लटका हुआ देखा तो पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया।

शव की जेब से मिले आधार कार्ड से युवक की शिनाख्त वीरेंद्र (21) पुत्र पप्पू निवासी रहपुरा घनश्याम बरेली के रूप में हुई है। शव के पास से एक बाइक भी मिली है। पुलिस मौत के कारणों का पता लगाने में जुट गई है। साथ ही मृतक के परिजनों का पता लगा रही है।