Uttarakhand News 14 Dec 2024: रामपुर रोड टांडा के जंगल में बाइक रपटने से हल्द्वानी निवासी वन दरोगा की मौत हो गई। जज फार्म निवासी ललित मोहन जोशी (55) पुत्र गोविंद बल्लभ जोशी शुक्रवार देर शाम टांडा जंगल से ड्यूटी के बाद बाइक से हल्द्वानी लौट रहे थे, राहगीरों के मुताबिक, बेलबाला से करीब दो किलोमीटर पहले अचानक बाइक अनियंत्रित होकर रपट गई।

हेलमेट पहने होने के बावजूद उनके सिर पर गंभीर चोट आई और वह लहूलुहान हो गए। हादसे की जानकारी होने पर पहुंचे वन कर्मी ऑटो के जरिये सुशीला तिवारी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उपचार के दौरान उनकी नब्ज थम गई। निधन की खबर सुनकर उनकी पत्नी, दोनों बेटों और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया है।