Uttarakhand News 24 July 2025: रामनगर के ग्राम गर्जिया में बृहस्पतिवार सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया। इसमें सुंदरखाल से स्कूली बच्चों को ढिकुली राजकीय विद्यालय ले जा रहे टेम्पो को गर्जिया के पास कार ने टक्कर मार दी। इस दौरान आठ बच्चे, एक बुजुर्ग व टेम्पो चालक गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद पुलिस व स्थानीय लोग घायलों को सरकारी अस्पताल लेकर पहुचें। जिन्हें चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद भर्ती कर लिया।
टेम्पो चालक रामनगर टेड़ा रोड निवासी नवीन अधिकारी ने बताया कि वह रोज की तरह सुबह 7:30 बजे सुंदरखाल व देवीचौड़ गांव के स्कूली बच्चों को ढिकुली के राजकीय इंटर कॉलेज लेकर जा रहा है। आज गर्जिया के पास सामने से एक कार ने गलत साइड से आकर उनके टेम्पो पर टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी की टेम्पो पलट गया। इसके चलते टेम्पो में सवार आठ बच्चे, एक बुजुर्ग व टेम्पो चालक घायल हो गए।
कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि आरोपी कार चालक को हिरासत में ले लिया है। तहरीर मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।