Uttarakhand News 27 Jan 2026: नैनीताल जिले के ओखलकांडा ब्लॉक की ग्राम पंचायत चमोली क्षेत्र में मंगलवार की सुबह वन विभाग की ओर से लगाए गए पिंजरे में एक तेंदुआ फंसा मिला। ग्रामीणों ने तेंदुए के फंसे होने की सूचना वन विभाग के अधिकारियों को दी।

वन विभाग के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर पिंजरे में फंसे तेंदुए को रानीबाग रेस्क्यू सेंटर भेजने की तैयारी शुरू कर दी है। वन विभाग की ओर से पांच तेंदुओं को अभी तक पकड़ा जा चुका है। फिलहाल तीन महिलाओं को मारने वाला आदमखोर तेंदुआ कौन सा था इसकी पुष्टि अभी नहीं हो पाई है। विभाग की ओर से डीएनए सैंपल जांच के लिए देहरादून भेजा गया है।