Uttarakhand News 13 October 2025: जिले के सभी विकासखंडों में रविवार को 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाई गई। अभियान का शुभारंभ विधायक सरिता आर्या ने बीडी पांडे अस्पताल में फीता काटकर किया। इसके बाद जिले के 76,229 बच्चों ने पोलियो ड्राॅप पी।

मुख़्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एचसी पंत ने बताया जिले में 1,23,820 बच्चों को पोलियो ड्राॅप पिलाने का लक्ष्य रखा है। रविवार को 702 बूथों में 76,229 बच्चों को पोलियो की ड्राॅप पिलाई गई। रविवार को खुराक पीने से वंचित बच्चों को आगामी छह दिवसों तक स्वास्थ्य वर्करों की ओर से घर-घर जाकर पोलियो की ड्राॅप पिलाई जाएगी। अधिक बच्चों को इसका लाभ मिले, इसके लिए ब्लॉक में पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए हैं। इस मौके पर डॉ. संजीव खर्कवाल, डॉ. द्रौपदी गर्ब्याल आदि मौजूद रहीं। संवाद