Uttarakhand News 13 Jan 2026: धारी और ओखलकांडा ब्लॉक में 15 दिन के भीतर तेंदुए के हमले में तीन महिलाओं की मौत तद बाद भी वन विभाग बेबस बना हुआ है। आदमखोर की दहाड़ से ग्राम पंचायत दीनी तल्ली, चमोली और कुलौरी की पांच हजार से अधिक आबादी की नींद उड़ी हुई है। ग्रामीण आदमखोर के ढेर होने का इंतजार कर रहे हैं।
धारी ब्लॉक की ग्राम पंचायत कुलोरी के तोक खुटियाखाल में गंगा देवी को मौत के घाट उतारने वाला आदमखोर तेंदुआ 24 घंटे बाद भी वन विभाग की पकड़ में नहीं आ पाया है। वन विभाग के कर्मी तेंदुए को ट्रैक्यूलाइज करने के लिए रात भर उसी जगह पर तैनात रहे लेकिन आदमखोर वहां नहीं पहुंचा। वन विभाग ने तेंदुए को पकड़ने के लिए पिंजरे और ट्रैप कैमरे लगाए हैं।
डीएफओ आकाश गंगवार के नेतृत्व में टीम क्षेत्र में नजर बनाए हुए है। धारी एसडीएम अंशुल भट्ट ने कहा कि कि वन विभाग से आदमखोर को पकड़ने के लिए कहा गया है।










