Uttarakhand News 24 Nov 2025: गरमपानी (नैनीताल)। रातीघाट कार दुर्घटना के बाद रविवार को पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर हादसे के कारणों की जांच की। अल्मोड़ा से हल्द्वानी एक शादी समारोह में जा रही शिक्षकों की कार शनिवार की रात रातीघाट के पास अनियंत्रित होकर शिप्रा नदी में जा गिरी थी।
हादसे में अल्मोड़ा जिले के शिक्षक नेता पुष्कर सिंह भैंसोड़ा, शिक्षक संजय बिष्ट और सुरेंद्र भंडारी की मौत हो गई थी। हादसे में घायल शिक्षक मनोज बिष्ट का हल्द्वानी में इलाज चल रहा है। रविवार को गरमपानी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य विभाग के दो डॉक्टरों ने टीम के साथ पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंपे। शिक्षक नेताओं की मौत के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। खैरना चौकी प्रभारी हर्ष बहादुर पाल ने पुलिसकर्मियों के साथ रविवार की शाम घटनास्थल पर पहुंचकर प्रत्यक्षदर्शियों से हादसे के कारणों की जानकारी ली। स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया कि कार के ब्रेक नहीं लगने से वाहन अचानक पीछे चले गया और नदी में जा गिरा। चौकी प्रभारी ने बताया कि पुलिस की ओर हादसे की जानकारी जुटाई जा रही है। एसपी सिटी डॉ. जगदीश चंद्र ने बताया कि अब तक हादसे की वजह कार के ब्रेक नहीं लग पाने के चलते कार के ढलान पर आने से वाहन गिरना सामने आ रहा है।







