Uttarakhand News 13 November 2025: नैनीताल में इन दिनों सुबह और शाम कड़ाके की ठंड होने लगी है। यह ठंड जीबी पंत उच्च स्थलीय प्राणी उद्यान में मौजूद वन्यजीवों को भी सताने लगी है। इसके चलते नैनीताल जू में वन्यजीवों को ठंड से बचाने के लिए जू प्रबंधन ने खास व्यवस्थाएं की हैं।
बता दें कि इन दिनों नैनीताल में दिन में चटख धूप के साथ रात को कड़ाके की ठंड पड़ रही है। जू में मौजूद वन्यजीवों को भी ठंड सता रही है। दिन में यहां वन्यजीव धूप का का लुत्फ उठा रहे हैं। लेकिन रात को जू प्रबंधन वन्य जीवों को ठंड से बचाने के उपाय में जुटा हुआ है। विभाग ने वन्य जीवों को ठंड से बचाने के लिए विशेष व्यवस्थाएं कर दी हैं। प्रबंधन के अनुसार जू में भालू को विशेष तौर पर अतिरिक्त शहद और गुड़ दिया जा रहा है। वहीं कैट फैमिली के जानवरों को दिये जाने वाले प्रोटीन युक्त मांस की मात्रा भी बढ़ा दी गई है। प्राणी उद्यान के पक्षियों को अतिरिक्त मात्रा में प्रोटीन में अंडे मिलाकर दिए जा रहे हैं ताकि उनके शरीर में गर्मी बनी रहे। वहीं रात को ठंड से जानवरों को बचाने के लिए सभी वन्यजीवों के बाड़ों को शाम ढलते ही तिरपालों से ढका जा रहा है। जानवरों को गर्म रखने के लिए बाड़ो में ब्लोवर की व्यवस्था भी की गई है।
डीएफओ आकाश गंगवार ने बताया कि वन्यजीवों के बाड़े ठंड में धूप आने के बाद खोले जा रहे हैं। बाड़ों को तिरपालों से ढका गया है। वन्य जीवों के बाड़ों को हीटर, ब्लोअर व हल्दू घास बिछाकर गर्म रखा जा रहा है।







