Uttarakhand News 21 Jan 2025: पहली बार प्रदेश को राष्ट्रीय खेल की मेजबानी मिली है लिहाजा सरकार कोई कोर कसर नहीं रहने देना चाहती है। प्रधानमंत्री मोदी इन खेलों के उद्घाटन के लिए आने वाले हैं, लिहाजा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पल-पल के अपडेट ले रहे हैं। एक दिन पहले खेल मंत्री रेखा आर्या भी तैयारियों का जायजा लेने के लिए अल्मोड़ा पहुंची थीं और निरिक्षण में जहां भी कमी नजर आई उन्होंने फौरन उसे दुरुस्त करने के निर्देश दिए। रंग-रोगन होने के बाद पिथौरागढ़, अल्मोड़ा, खटीमा, रुद्रपुर और गौलापार स्थित स्टेडियम चमकने लगे हैं। 38 वें राष्ट्रीय खेलों की शुरुआत कुमाऊं में 26 जनवरी को हल्द्वानी के गौलापार स्थित स्टेडियम में ट्राइथलॉन से होनी है। सोमवार को अमर उजाला और संवाद न्यूज एजेंसी की टीम ने तैयारियों का जायजा लिया…
हल्द्वानी के गौलापर स्टेडियम में अधिकारियों की चहल-पहल के बीच श्रमिक स्टेडियम के मेन गेट की सड़क पर डामरीकरण करते दिखे। फुटबाल स्टेडियम में साफ- सफाई और रंगाई पुताई का काम अंतिम दौर में है। खिलाड़ियों के खाने आदि की व्यवस्था के लिए फूलप्रूव तैयारी की जा रही है। यहां श्रमिक डायनिंग हॉल तैयार करने में जुटा दिखे। स्वीमिंग पूल में खिलाड़ी तैराकी करते दिखाई दिए। डाइविंग पूल में पानी भरा जा रहा था। हालाकि पूल को 20 जनवरी तक हैंडओवर करना था लेकिन अब इसे 23 जनवरी को एजेंसी के हवाले किया जाएगा। डाइविंग पूल के लिए चार हीटिंग प्लांट आ गए हैं, पांच और आने हैं।
अल्मोड़ा स्टेडियम किया हैंडओवर
राष्ट्रीय खेलों की अधूरी तैयारियों के बीच खेल विभाग ने आयोजन स्थल को इवेंट मैनेजमेंट की टीम को सोमवार को सौंप दिया। खेल मंत्री रेखा आर्थ के निरीक्षण के बाद अधूरे कामों को तेजी से कराया गया। एचएनबी स्टेडियम में 31 जनवरी से चार फरवरी तक 38वें राष्ट्रीय खेलों की योग प्रतियोगिता होनी है।
पिथौरागढ़… लगने लगीं कुर्सियां
पिथौरागढ़ जिले में राष्ट्रीय खेलों के तहत मुक्केबानी प्रतियोगिता के लिए मूनाकोट के लेलू में स्थित स्पोर्ट्स कॉलेज परिसर में इंडोर स्टेडियम बनकर तैयार हो गया है। स्टेडियम में कुर्सियां और स्कोर बोर्ड लगाने का काम चल रहा है। अधिकारियों का कहना है कि 23 तक सभी काम पूरे कर लिए जाएंगे।
खिलाड़ियों को गौलापार स्टेडियम में निरंतर सुबह और शाम ट्रेनिंग दी जा रही है। खिलाड़ियों की तैयारी काफी अच्छी चल रही है। डाइट का भी पूरा ख्याल रखा जा रहा है। इस बार महिला वर्ग से भी खिलाड़ियों के पदक लाने की उम्मीद है। -सुमित सिंह, हेड कोच, ट्राइथलॉन
पूल के पानी की हीटिंग शुरू हो गई है। पानी का तापमान 23 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। डाइविंग पूल के लिए हीटिंग प्लांट मंगलवार शाम तक पहुंच जाएंगे। 23 जनवरी तक तैयारियां पूरी कर स्टेडियम को इवेंट कंपनी को सौंप दिया जाएगा। -रशिका सिद्दीकी, उप निदेशक खेल
फिलहाल कैंप बैंक्वेट हॉल में चल रहा है। 25 जनवरी से खिलाड़ियों को प्रैक्टिस के लिए गौलापार स्टेडियम ले जाया जाएगा। खिलाड़ी पूरी मेहनत से प्रैक्टिस कर रहे हैं। इस बार मेडल आने की काफी उम्मीद है। -राजेंद्र नेगी, कोच, खो-खो
वेन्यू तैयार हो चुका है। टीम भी फाइनल हो चुकी है। सरकार की ओर से फेंसिंग के लिए उपकरण उपलब्ध कराए गए हैं। खिलाड़ियों की तैयारी भी बहुत अच्छी चल रही है। गौलापार में ही खिलाड़ियों की प्रैक्टिस कराई जा रही है। पांच से छह मेडल मॉर्डन पेंटाथलॉन में आने की उम्मीद है। -दयाल सिंह फर्सवाण, सेक्रेटरी, मॉर्डन पेंटाथलॉन