Uttarakhand News 4 July 2025 हल्द्वानी | नीलियम कॉलोनी, हल्द्वानी में नेशनल काउंसिल फॉर विमेन डेवलपमेंट एंड चाइल्ड केयर (NCWDC) द्वारा 352वीं पैड यात्रा और सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया। इस विशेष अवसर पर एनसीडब्ल्यूडीसी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं इंटरनेशनल पैडमैन लीजेंड प्रोफेसर डॉ. वीरेंद्र देव के हल्द्वानी आगमन पर उनका पारंपरिक रूप से शॉल, कुमाऊंनी टोपी एवं स्मृति उपहार भेंटकर स्वागत किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्रीमती चंपा त्रिपाठी ने की, जबकि राष्ट्रीय सचिव श्रीमती चंपा चीलवाल ने राष्ट्रीय सचिव श्रीमती उषा जैन एवं उनके पति श्री नरेंद्र जैन का पिछोड़ा एवं बुके देकर सम्मानित किया।

कार्यक्रम में आयोजित 352वीं पैड यात्रा के अंतर्गत महिलाओं को माहवारी के दौरान होने वाली समस्याएं, साफ-सफाई और खानपान का ध्यान कैसे रखना चाहिए — इस विषय पर विस्तार से बताया गया। राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. वीरेंद्र देव ने महिला स्वास्थ्य को लेकर NCWDC द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की और टीम के उत्कृष्ट कार्यों को देखते हुए उन्हें सम्मानित भी किया

विशिष्ट सम्मान:

वरिष्ठ समाजसेविका श्रीमती शशि सिंह को भी उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया।

डॉ. वीरेंद्र देव ने अपने वक्तव्य में कहा,

“एनसीडब्ल्यूडीसी की टीम पूरे भारतवर्ष में सक्रिय रूप से काम कर रही है। महिला स्वास्थ्य जागरूकता के लिए ‘पैड यात्राएं’ निरंतर चलाई जा रही हैं ताकि महिलाएं मासिक धर्म के दौरान स्वच्छता और अपने शरीर का ठीक से ख्याल रख सकें।”

राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्रीमती चंपा त्रिपाठी ने कहा,

“उत्तराखंड की यह संस्कृति हमें गर्व से भर देती है। हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष का उत्तराखंड में स्वागत हमारे लिए गौरव का विषय है।”

उन्होंने यह भी बताया कि एनसीडब्ल्यूडीसी की टीम जोगी-झोपड़ियों और पिछड़े इलाकों में जाकर महिलाओं को सेनिटरी नैपकिन वितरित कर उन्हें जागरूक करती है

कार्यक्रम में सम्मानित हुए सदस्य:

  • गरिमा काबरा
  • रूपम खन्ना
  • सुरेश कपिल जी
  • लीना शर्मा
  • मेघा त्रिपाठी
  • शुभांक
  • रश्मि गुप्ता
  • नीतू तिवारी

इन सभी को उनके सक्रिय योगदान के लिए अवार्ड देकर सम्मानित किया गया। पूरी टीम ने कार्यक्रम को सफल बनाने में पूर्ण सहयोग प्रदान किया