Uttarakhand News, 28 February 2023: टेस्‍ट क्रिकेट का रोमांच कभी थम नहीं सकता। न्‍यूजीलैंड और इंग्‍लैंड के बीच वेलिंगटन में खेले गए दूसरे टेस्‍ट में यह एक बार फिर अच्‍छी तरह साबित हुआ। कीवी टीम ने मंगलवार को दूसरे टेस्‍ट के पांचवें व आखिरी दिन इंग्‍लैंड को केवल 1 रन से मात दी। इस जीत के साथ ही न्‍यूजीलैंड ने इंग्‍लैंड के खिलाफ दो मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर की।

बता दें कि वेलिंगटन में खेले गए दूसरे टेस्‍ट में इंग्‍लैंड ने पहले बल्‍लेबाजी की और अपनी पहली पारी 435/8 के स्‍कोर पर घोषित की। जवाब में न्‍यूजीलैंड की पहली पारी 209 रन पर ऑलआउट हुई और उसे फॉलोऑन खेलने के लिए मजबूर होना पड़ा। न्‍यूजीलैंड की दूसरी पारी 483 रन पर ऑलआउट हुई और इस तरह इंग्‍लैंड के सामने जीतने के लिए 258 रन का लक्ष्‍य था। लक्ष्‍य का पीछा करते हुए थ्री लायंस की टीम 256 रन पर ऑलआउट हो गई और 1 रन से मैच हार गई।

ये टेस्ट इतिहास में चौथा मौका है, जब टीम ने फॉलोऑन खेलते हुए मैच जीता है. इंग्लैंड को जीत के लिए 258 रन का टारगेट मिला था. एक वक्त इंग्लैंड ने 80 रन पर 5 विकेट गंवा दिए थे. लेकिन जो रूट और कप्तान बेन स्टोक्स ने छठे विकेट के लिए 121 रन की पार्टनरशिप की और इंग्लैंड की मैच में वापसी करा दी. इसके बाद बेन फोक्स ने भी 35 रन की अहम पारी खेली. लेकिन, फोक्स के आउट होते ही इंग्लैंड की पारी लड़खड़ा सी गई. इंग्लैंड की आखिरी जोड़ी 7 रन नहीं बना पाई. जेम्स एंडरसन ने जरूर आते ही एक चौका लगाया. लेकिन, आखिरी आउट होने वाले बैटर वही रहे. उन्हें नील वैगनर ने पवेलियन की राह दिखाई.

इस टेस्ट में इंग्लैंड ने 435/8 के स्कोर पर अपनी पहली पारी घोषित कर दी थी. इसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम पहली पारी में 209 रन पर आउट हो गई थी. इसके बाद इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को फॉलोऑन दिया. न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान केन विलियम्सन ने दूसरी पारी में 132, टॉम ब्लंडेल ने 90 रन की पारी खेली. न्यूजीलैंड ने दूसरी पारी में 483 रन ठोके. यानी मेजबान टीम ने इंग्लैंड के 226 रन की बढ़त को तो कम किया ही. उसके अलावा 258 रन का लक्ष्य दिया. मेहमान टीम 256 रन ही बना सकी. टेस्ट में चौथी बार ऐसा हुआ, जब किसी टीम ने फॉलोऑन के बाद मैच जीता है.