Uttarakhand News 4 May 2024: नई दिल्ली केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) का 10वीं और 12वीं का शैक्षणिक सत्र 2023-24 का परीक्षा परिणाम 20 मई के बाद जारी हो सकता है। सीबीएसई ने अपनी वेबसाइट पर यह घोषणा की है। दोनों कक्षाओं का परिणाम एक ही दिन जारी होने की संभावना है। सीबीएसई के अधिकारियों के मुताबिक, पहले 12वीं का, फिर 10वीं का परिणाम जारी किया जाएगा। परिणाम जारी होने के बाद विद्यार्थी सीबीएसई की वेबसाइट पर जाकर अपने अंक देख सकते हैं। परीक्षा में करीब 39 लाख विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया था। वहीं, बोर्ड ने हर बार की तरह इस बार भी कोई भी मेरिट सूची प्रकाशित नहीं करने का विकल्प चुना है। इसलिए बोर्ड इस साल भी किसी टापर्स सूची की घोषणा नहीं करेगा।