Uttarakhand News 25 December 2023: देश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की तादाद बढ़ रही है। बीते 24 घंटे में 4054 नए कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं। केरल में एक मरीज की मौत होने की भी खबर है। महाराष्ट्र में कोरोना के नए वैरिएंट जेएन.1 के पांच मामले सामने आए हैं।

कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमित मरीज देश में लगातार बढ़ रहे हैं। बीते 24 घंटे में देशभर में 4054 मामले रिपोर्ट किए गए। एक दिन पहले 3742 मामले रिपोर्ट किए गए थे। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि बीते 24 घंटे में केवल एक मरीज की मौत हुई है। महाराष्ट्र के ठाणे में कोविड-19 के नए सब वैरिएंट- जेएन.1 के पांच मामले सामने आए हैं।