Uttarakhand News 15 July 2025: ऑपरेशन कालनेमि के चलते एक परिवार 20 साल बाद जिंतेंद्र से मिल सका। जितेंद्र 20 साल पहले घर से लापता हो गया था और उत्तराखंड आकर बाबा बन गया था। पुलिस ने हिरासत में लिया तो इसका खुलासा हुआ। इसका पता लगते ही परिजन थाने पहुंचे। परिजनों ने भी पुलिस का आभार जताया।
बता दें कि आज कलियर पुलिस ने ऑपरेशन कालनेमि के तहत अभियान चलाकर तीन बेहरूपी बाबा भेषधारियों जिंतेंद्र(40) पुत्र कुंवरपाल निवासी दलपतपुर थाना बिलारी जिला यूपी वर्ष, जैद(21) पुत्र गुलजार निवासी नबाब गंज निकट मदीना मस्जिद सहारनपुर और रण सिंह(56) पुत्र कलिराम निवासी हीरा सिंह थाना सदर अंबाला यूपी को गिरफ्तार किया। इस दौरान पूछताछ में पता लगा कि जिंतेंद्र वर्ष 2005 से था घर से लापता था। पुलिस ने उत्तर प्रदेश के लोकल थाने से घर का पता लिया और परिजनों को सूचित किया।
पुलिस ने बताया कि ये बाबा कांवडियां भेष में तंत्र-मंत्र, जादू -टोना आदि की कलाओं को दिखाकर लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर कर रहे थे। जिस कारण उन्हें पकड़ा गया।