Uttarakhand News 02 July 2024: पिथौरागढ़ के झूलाघाट के पास नेपाल के बैतड़ी जिले के पाटन नगरपालिका क्षेत्र में एक शिक्षक के नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म किया। आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।
झूलाघाट के पास नेपाल के बैतड़ी जिले के पाटन नगरपालिका क्षेत्र में एक शिक्षक के नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म किया। आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।
बताया गया है कि शिक्षक लक्ष्मीकांत पनेरू (28) ने अपने ही विद्यालय की 13 वर्षीय छात्रा को रात के समय अपने कमरे में बुलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। मामला परिजनों तक पहुंचने के बाद उन्होंने आरोपी शिक्षक से सौदा कर लिया। आरोपी शिक्षक के समक्ष पीड़ित छात्रा के परिजनों ने 15 लाख रुपये की मांग रखी और छात्रा के 20 वर्ष की होने पर उसके साथ शादी करने और तब तक भरण पोषण करने की बात की। दोनों पक्षों में मामला उजागर नहीं करने पर भी सहमति बनी।
जिला प्रहरी कार्यालय बैतड़ी के प्रवक्ता प्रहरी उप निरीक्षक दीपक गिरी ने बताया कि समझौते के कुछ दिनों बाद आरोपी शिक्षक 15 लाख रुपये दिए बिना भाग गया। इस पर परिजनों ने आरोपी के खिलाफ प्रहरी में रिपोर्ट दर्ज कराई। प्रहरी प्रवक्ता ने बताया कि आरोपी शिक्षक अभी पकड़ से बाहर है। उसे गिरफ्तार करने की कोशिश की जा रही है।