Uttarakhand News, 10, December 2022: उत्तराखंड फूड इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के प्रदेश समन्वयक अनिल मारवाह ने बताया कि प्रभावित उद्योगों और संगठनों ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर दी है। उम्मीद है कि कोर्ट का निर्णय उद्योगों के हित में आएगा।

प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन एक्ट के तहत उत्तराखंड प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की ओर से एनओसी रद्द करने के मामले में उद्योग संगठनों ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर दी है। सिडकुल मैन्युफैक्चरिंग एसो., इंडस्ट्रीज एसो. ऑफ उत्तराखंड, भगवानपुर इंडस्ट्रियल एसो., फार्मास्यूटिकल मैन्युफैक्चरिंग एसो., ड्रग मैन्युफैक्चर्स एसोसिएशन, रुड़की स्माल स्केल इंडस्ट्रियल एसो., फूड इंडस्ट्रीज एसो. उत्तराखंड समेत अन्य संगठनों ने प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के एनओसी रद्द करने के आदेश पर स्टे के लिए हाईकोर्ट में याचिका दायर की है।

उत्तराखंड फूड इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के प्रदेश समन्वयक अनिल मारवाह ने बताया कि प्रभावित उद्योगों और संगठनों ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर दी है। उम्मीद है कि कोर्ट का निर्णय उद्योगों के हित में आएगा।