Uttarakhand News 20 september 2025: हरिद्वार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिये जिले के सभी पुलिस अधिकारियों की बैठक ली। जिसमें आगामी नवरात्रि त्योहार के दौरान सुरक्षा व्यवस्था और UKSSSC परीक्षा के लिए चाक-चौबंद इंतजाम करने को लेकर समीक्षा की गई।
एसएसपी ने पुलिस मुख्यालय से मिले 42 बिंदुओं पर अमल को लेकर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने एसपी स्तर के अधिकारियों को निगरानी की जिम्मेदारी सौंपी और सर्किल आफिसरों व थाना प्रभारियों को निर्देश दिए कि अपने-अपने क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त रखें।
साथ ही, रात्रि गश्त, जोनल चेकिंग, ऑनलाइन पोर्टल, मोबाइल बरामदगी, झपटमारी, एनडीपीएस और अन्य आपराधिक घटनाओं पर पैनी नजर रखने को कहा। मालूम हो कि रविवार को हरिद्वार में यूकेएसएसएससी की परीक्षा प्रस्तावित है।
कनखल से 10वीं कक्षा की छात्रा लापता
हरिद्वार के कनखल क्षेत्र के बैरागी कैम्प से 10वीं कक्षा की छात्रा संदिग्ध हालात में लापता हो गई। किशोरी के स्वजन ने थाना कनखल में केस दर्ज कराया है। इंस्पेक्टर रविंद्र शाह ने बताया कि बैरागी कैम्प निवासी एक पिता ने शिकायत कर बताया कि उसकी 17 वर्षीय पुत्री 15 सितंबर को स्कूल के लिए घर से निकली थी।
वह 10 की छात्रा है। लेकिन उस दिन वह स्कूल पहुंची ही नहीं और देर शाम तक घर भी नहीं लौटी। जिसके बाद पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।