Uttarakhand News 14 November 2025: रामनगर के ग्राम पुछड़ी में बृहस्पतिवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया कि जब एक बुजुर्ग का खून से लथपथ शव घर में खाट पर पड़ा मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना कर शव को कब्जे में ले लिया। पुलिस का मानना है कि बुजुर्ग की हत्या किसी धारदार हथियार से सिर पर प्रहार कर की गई है। हत्या किसने और क्यों की, इसका खुलासा नहीं हो सका है। पुलिस हत्या के सभी एंगलों की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार, ग्राम रोशनपुर थाना भगतपुर, मुरादाबाद, यूपी निवासी 65 वर्षीय सलीम अली पुत्र शेर अली तीन साल पहले मुरादाबाद से अपनी जमीन बेचकर परिवार के साथ रामनगर के पुछड़ी आ गया था। वह रामनगर में पल्लेदारी का काम करता था। वहां यहां झोपड़ी में रहता था। बृहस्पतिवार की सुबह सलीम की झोपड़ी का दरवाजा खुला हुआ था। जब लोगों ने अंदर जाकर देखा तो खून से लथपथ उसका शव खाट पर पड़ा हुआ था। यह देख आसपास रहने वाले लोग घबरा गए और तुरंत पुलिस को सूचना दी। कोतवाल सुशील कुमार ने बताया कि बुजुर्ग के सिर पर किसी धारदार वस्तु से वार किया गया है। बताया कि झोपड़ी में कई जगह पर खून के धब्बे मिले हैं। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। साथ ही घटनास्थल से फॉरेंसिक टीम ने सेंपल लेकर जांच के लिए भेजे हैं।
पड़ोसियों से की जा रही पूछताछ
पुलिस के अुनसार, हत्या की वारदात को रात के समय अंजाम दिया गया है। सलीम की झोपड़ी के आसपास कई अन्य झोपड़ियां भी हैं लेकिन किसी को पता नहीं चला। पुलिस पड़ोस में रहने वाले लोगों से पूछताछ कर रही है।
सलीम के साथ नहीं रहता था परिवार
कोतवाल सुशील कुमार ने बताया कि मुरादाबाद से रामनगर आने के बाद सलीम की पत्नी कुछ समय बाद बिहार चली गई जबकि बेटा रिजाय फौजी काॅलोनी में रहता है। सलीम घर में अकेला रहता था।
हत्या के मामले की जांच की जा रही है। घटनास्थल से लिए गए सेंपलों को को फॉरेंसिक की टीम ने जांच के लिए भेजा है। मामले की जांच के बाद घटना का जल्द खुलासा किया जाएगा।







