Uttarakhand News, 27 July 2023: रामनगर: बुधवार देर रात कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के धनगढ़ी स्थित सुल्तान गेस्ट हाउस में संविदा पर तैनात एक कर्मचारी की सरकारी आवास में बिजली का करंट लगने से दर्दनाक मौत हो गई है. विभाग द्वारा घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दे दी गई. पुलिस भी मामले की जानकारी में जुट गई है. करंट लगने से कर्मचारी की मौत: बताया जाता है कि 28 वर्षीय धनपाल सिंह नेगी ग्राम कांडी मल्ली नैनीडांडा ब्लॉक निवासी था. बुधवार को अपने घर से वापस ड्यूटी पर आया था. उसके साथ काम करने वाले उसके भाई तेजपाल सिंह ने बताया कि दोनों ही कल ही ड्यूटी पर आए थे. जब वह आवास में नहा रहा था, तो उसे करंट लगने का आभास हुआ. उसने तुरंत आवाज देते हुए धनपाल को करंट आने की बात कही.

कपड़े सुखाने के तार में आया करंट: तेजपाल सिंह ने बताया कि कमरे के बाहर लगा एक तार, जिसमें वह कपड़े सुखाते थे, उसमें करंट आने से धनपाल उसमें चिपक गया. साथी द्वारा उसे बचाने का प्रयास किया गया, लेकिन वह नाकाम रहे. घटना के बाद कर्मचारियों द्वारा धनपाल को रामनगर के सरकारी अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं, आज पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को शव सौंप दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.