Uttarakhand News 10 April 2025: Rishikesh News: आवास विकास कालोनी निवासी इंटरमीडिएट की छात्रा गंगा में कूद गई। एसडीआरएफ की टीम ने उसकी तलाश में गंगा में सर्च अभियान चलाया। अब तक छात्रा का पता नहीं चल पाया है।

पुलिस के अनुसार स्वजनों से जानकारी करने पर पता चला कि छात्रा कुछ दिनों से स्कूल जाने से इनकार कर रही थी। जिस पर परिजनों से उसे टोका था। कुछ दिन पहले भी छात्रा घर से निकली थी। जिसे चीता पुलिस ने देख लिया और स्वजनों को सूचित किया।

छात्रा को रोकने का प्रयास करते रहे परिजन
पुलिस के अनुसार आवास-विकास कालोनी निवासी 18 वर्षीय आस्था चौहान उर्फ सोनू पुत्री सुशील चौहान, 12वीं की छात्रा है। रात करीब दो बजे वह घर से निकली। उसके घर से बाहर निकलने का आभास होते ही परिजन भी बाहर निकल गए। वह उसके पीछे जाकर उसे रोकने का प्रयास करते रहे। लेकिन छात्रा तेजी से आवास विकास कालोनी की ओर से गंगा के घाट पर पहुंची।

सीढ़ियों की ओर उतरते ही वह पीछे की ओर गिरी, उसके बाद गंगा में डूबकर लापता हो गई। स्वजनों ने सूचना पुलिस को दी। पुलिस की सूचना पर एसडीआरएफ के गोताखोरों की मदद से गंगा में तलाशी अभियान शुरू किया।

इंस्पेक्टर एसडीआरएफ कविंद्र सजवाण ने बताया कि रात को टीम मौके पर पहुंची और तलाश की। बुधवार सुबह फिर तलाशी अभियान चलाया गया। देर शाम तक छात्रा की तलाश में एसडीआरएफ के गोताखोर जुटे थे।

एम्स चौकी प्रभारी निखिलेश बिष्ट नेबताया कि स्वजनों से जानकारी लेने पर पता चला कि छात्रा स्कूल जाने के लिए मना कर रही थी। जिस पर स्वजनों ने टोका। बताया कि कुछ दिन पहले भी छात्रा घर से निकली थी। तब चीता पुलिस ने उसे देख स्वजनों को जानकारी देकर बुलाया और उनके सुपुर्द किया था।