Uttarakhand News 10 september 2025: कौडियाला-ब्यासघाट मोटरमार्ग पर रुद्रा गदेरे के पास मंगलवार देर रात एक जेसीबी खाई में गिर गई। हादसे में दो लोग घायल हुए। इनमें से एक घायल को स्थानीय ग्रामीणों की मदद से उसी रात एम्स ऋषिकेश रेफर किया गया।
जेसीबी ऑपरेटर की तलाश के लिए दाबड़, चाँदपुर और महादेवचट्टी के ग्रामीणों ने रातभर सर्च अभियान चलाया। रात करीब 1:30 बजे एसडीआरएफ सतपुली की टीम भी घटनास्थल पर पहुंची।
विज्ञापन
सुबह करीब 5:00 बजे टीम ने खाई में लगभग 300 मीटर नीचे घायल जेसीबी ऑपरेटर को ढूंढ निकाला। उसे स्टेचर की मदद से ऊपर लाकर बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग तक पहुंचाया गया। इसके बाद 108 एंबुलेंस से घायल ऑपरेटर को एम्स ऋषिकेश भेजा जा रहा है।