Uttarakhand News 27 June 2025: ऋषिकेश में शुक्रवार को दो लोग गंगा में बह गए। एसडीआरएफ ने उनकी तलाश की, लेकिन उनका कोई सुराग नहीं लग पाया है।
जानकारी के अनुसार, घटना सुबह करीब साढ़े दस बजे की है। थाना लक्ष्मणझूला को सूचना मिली कि मस्तराम घाट पर दो लोग नदी में बह गए हैं। सूचना मिलते ही पुलिस टीम और एसडीआरएफ मौके पर पहुंची और तलाश शुरू की। सभी संभावित स्थानों पर और पशुलोक बैराज तक तलाश की गई, लेकिन उनका कोई सुराग नहीं मिला। गंगा में बहे व्यक्तियों की शिनाख्त नहीं हो पाई है।
बताया गया कि एक व्यक्ति नदी में काफी आगे चला गया था। इस दौरान वह तेज बहाव में बहता चला गया। उसका साथी उसे बचाने के लिए आगे गया, लेकिन वह भी तेज बहाव के चलते बह गया।
पुलिस ने की पर्यटकों से अपील
पुलिस का कहना है कि चेतावनी बोर्ड लगे होने के बाद भी पर्यटक नदी में आगे चले जाते हैं। ऐसे में जान का खतरा रहता है। एसडीआरएफ और पुलिस ने अपील की है कि नदी का जलस्तर बहुत बढ़ गया है, बिल्कुल भी नदी किनारे न जाएं, सुरक्षित घाटों का इस्तेमाल करें।