Uttarakhand News 21 March 2025: ऋषिकेश चीला शक्ति नहर थाना लक्ष्मणझूला के अंतर्गत कौड़ियां पुल से आगे दिल्ली से आए पांच युवकों से दो युवक नहाने के दौरान नदी में बहने लगे। स्थानीय दुकानदार की तत्परता से एक युवक को बचा लिया गया। जबकि दूसरे की तलाश में एसडीआरएफ की टीम जुटी है।

शुक्रवार को अखिलेश (24) निवासी दिल्ली को लोकल दुकान मालिक ने चेन की मदद से सकुशल रेस्क्यू किया। वहीं दूसरा युवक मयंक (24) पानी के तेज बहाव में बह गया। एसडीएआरएफ की टीम दूसरे युवक की तलाश में जुटी है।