Uttarakhand News, 5 दिसंबर 2022: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा बांग्लादेश के खिलाफ पहले वनडे मैच में अपनी एक हरकत की वजह से निशाने पर आ गए हैं| दरअसल, रविवार को ढाका में बांग्लादेश के खिलाफ पहले वनडे मैच में नाजुक लम्हों के दौरान कप्तान रोहित शर्मा ने टीम इंडिया के एक खिलाड़ी को सरेआम गाली दे दी| दरअसल, टीम इंडिया को मैच में जीत के लिए जब एक विकेट की जरूरत थी तब दो बड़ी गलतियां हुईं. विकेटकीपर केएल राहुल ने मेहदी हसन का एक आसान-सा कैच छोड़ दिया, जिसने टीम इंडिया की जीत उससे छीन ली|

Live मैच में बेकाबू हुए रोहित:
लाइव मैच के दौरान ये पूरा वाकया कैमरे में कैद हो गया और कप्तान रोहित शर्मा का गाली देते हुए ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. दरअसल, ये घटना पहले वनडे मैच में बांग्लादेश की पारी के 43वें ओवर की है, जब वॉशिंगटन सुंदर ने शार्दुल ठाकुर की चौथी गेंद पर मेहदी हसन मिराज का कैच लेने की भी कोशिश नहीं की.

रोहित ने टीम इंडिया के इस खिलाड़ी को सरेआम दे दी गाली:
इससे पिछली ही गेंद पर केएल राहुल ने भी मेहदी हसन मिराज का कैच छोड़ा था और जब वॉशिंगटन सुंदर ने भी मेहदी हसन मिराज का कैच लेने की कोशिश नहीं की तो इससे टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा भड़क गए. रोहित शर्मा ने सरेआम वॉशिंगटन सुंदर को गाली दे दी और उसका वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.

ये बहुत हैरान करने वाली बात रही:
बता दें कि बांग्लादेश की पारी के 43वें ओवर में शार्दुल ठाकुर की चौथी गेंद पर मेहदी हसन मिराज ने बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की लेकिन गेंद बल्ले का किनारा लेते हुए थर्डमैन पर चली गई. थर्डमैन पर मौजूद वॉशिंगटन सुंदर के पास जब गेंद पहुंची तो उन्होंने कैच को पकड़ने की कोशिश भी नहीं की और ये बहुत हैरान करने वाली बात रही. जब वॉशिंगटन सुंदर ने कैच नहीं पकड़ा तो कप्तान रोहित शर्मा उन्हें गाली देते हुए नजर आए|

बांग्लादेश ने दी टीम इंडिया को मात:
आपको बता दें कि बांग्लादेश ने पहले शाकिबुल हसन के पांच विकेट और फिर ऑलराउंडर मेहदी हसन मिराज (नाबाद 38 रन) की पारी से रविवार को यहां पहले एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय में भारत को एक विकेट से हराकर तीन मैचों की क्रिकेट श्रृंखला में 1-0 से बढ़त हासिल की. बांग्लादेश ने 40वें ओवर में अपना नौंवा विकेट 136 रन पर हसन महमूद (शून्य) के रूप में गंवा दिया था लेकिन भारतीय टीम अगले छह ओवर में अंतिम विकेट नहीं झटक सकी. इसमें मेहदी हसन (39 गेंद, चार चौके, दो छक्के) और मुस्तफिजुर रहमान (नाबाद 10 रन) के बीच अंतिम विकेट के लिये 51 रन की साझेदारी ने अहम भूमिका अदा की|