Uttarakhand News 19 August 2025: कलियर के बेड़पुर में बच्चों के विवाद में दो पक्षों में जमकर संघर्ष हुआ। इस दौरान दोनों पक्षों के छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने 15 लोगों को गिरफ्तार किया है। उनका शांतिभंग में चालान किया गया है। घटनास्थल पर पुलिसबल तैनात है।
पिरान कलियर नगर पंचायत के बेड़पुर वार्ड दो में रविवार शाम को बच्चे आपस में खेल रहे थे। इसी बीच बच्चों में विवाद हो गया। उसके बाद बच्चों के परिजन भी आमने-सामने आ गए और दोनों पक्षों में कहासुनी व गाली-गलौज होने लगी। कहासुनी इतनी बढ़ी कि दोनों पक्षों में लाठी-डंडे चलने लगे।
इसमें एक पक्ष के साकिब, शफीक, डब्बू, जाबिर और दूसरे पक्ष के अकरम उर्फ भुट्टो, अहसान, रबीन आदि घायल हो गए। सूचना पर एसओ रविंद्र कुमार, इमलीखेड़ा चौकी प्रभारी उमेश कुमार पुलिसबल के साथ मौके पर पहुंचे और किसी तरह डांट-फटकारकर मामला शांत कराया।
इसके बाद घायलों को रुड़की अस्पताल भिजवाया गया। पुलिस ने 15 लोगों को गिरफ्तार कर उनका शांतिभंग में चालान किया है। एहतियात के तौर पर घटनास्थल पर पुलिसबल तैनात किया गया है। थाना प्रभारी रविंद्र कुमार ने बताया कि बेड़पुर में बच्चों के विवाद को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया था।
अभी किसी पक्ष की ओर से कोई तहरीर नहीं आई है। पुलिस ने झगड़ा कर रहे एक पक्ष के जुबैर, अनीश, एहसान, दानिश, विट्टन, राजा, शौकीन, नूर आलम, शाहरुख व दूसरे पक्ष के जुबैर, जावेद, मुर्शिद, दानिश और शाकिर निवासी बेड़पुर कलियर को गिरफ्तार कर शांतिभंग में चालान किया गया है।