Uttarakhand News 30 september 2025: हरिद्वार रोड स्थित एक अपार्टमेंट की सातवीं मंजिल से बुजुर्ग महिला ने छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। अपार्टमेंट के लोग घटनास्थल के इर्द-गिर्द इकट्ठा हो गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। बुजुर्ग महिला अपने पति और पुत्री के साथ रहती थी। पुत्र ऑस्ट्रेलिया में रहता है। प्राथमिक पड़ताल में बुजुर्ग महिला के अस्वस्थ होने की बात सामने आ रही है।
रुड़की कोतवाली क्षेत्र के हरिद्वार रोड स्थित एक अपार्टमेंट में मूल रूप से पंजाब निवासी परिवार करीब डेढ़-दो साल से किराए पर रह रहा था। साेमवार रात परिवार अपने कमरों में सो रहा था। तभी पति ने देखा तो पत्नी आशा खुराना (60) बीती देर रात कमरे से गायब मिली। इसके बाद पुत्री के साथ पिता ने अपनी पत्नी को ढूंढने के लिए अपार्टमेंट को चेक करना शुरू कर दिया। तभी अचानक से तेज आवाज आने लगी।
पता चला कि आशा खुराना ने अपार्टमेंट की मंजिल से आत्महत्या के इरादे से छलांग लगा ली है। दुर्घटना के बाद अपार्टमेंट में चीख पुकार मच गई और घटनास्थल के इर्द-गिर्द लोगों की भीड़ इकट्ठा होने लगी। इसके बाद सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची।
प्राथमिक पड़ताल में पता चला कि महिला कुछ समय से अस्वस्थ चल रही थी। महिला परिवार और अपने बारे में ज्यादा सोचने लगी थी। इंस्पेक्टर मनीष उपाध्याय ने बताया कि महिला की अपार्टमेंट की मंजिल से गिरकर मौत हुई है। प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।