Uttarakhand News, 19 July 2023: रुड़कीः भगवानपुर में फायरिंग का मामला सामने आया है. आरोप है कि एक बदमाश घर में घुस गया. इसी बीच अन्य लोग भी पहुंच गए. ऐसे में खुद को घिरता देख बदमाश ने फायरिंग कर दी. फायरिंग के दौरान एक किशोर को गोली लग गई, जिसमें वो घायल हो गया. वहीं, लोगों की भीड़ ने बदमाश को पकड़ा और जमकर पिटाई भी कर दी. इस मारपीट में बदमाश भी घायल हो गया. दोनों घायलों को रुड़की सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां किशोर की नाजुक हालत को देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया है. वहीं, पुलिस ने आरोपी के पास से एक तमंचा बरामद किया है.
जानकारी के मुताबिक, सहारनपुर जिले के चिलकाना थाना बड़कली गांव निवासी रोशन लाल भगवानपुर क्षेत्र के औद्योगिक क्षेत्र की एक फैक्ट्री में कर्मचारी है. रोशन लाल अपने परिवार के साथ भगवानपुर क्षेत्र के गागलहेड़ी तिराहे के पास किराए के मकान में रहता है. मंगलवार की रात एक बदमाश रोशन लाल के घर में घुस आया. इसी बीच कुछ आहट होने पर परिवार के लोग जाग गए. किसी के घर में घुसने की भनक लगते ही परिवार के लोगों ने शोर मचाते हुए उसकी घेराबंदी कर दी.
तमंचा निकालकर झोंका फायरः शोर शराबे की आवाज सुनकर आस पास के लोग भी मौके पर पहुंच गए और आरोपी को पकड़ लिया गया. जिसके बाद भीड़ ने उसकी जमकर पिटाई कर दी. इस दौरान खुद को फंसता देख बदमाश ने तमंचा निकालकर फायर झोंक दिया. गोली रोशन लाल के छोटे बेटे 14 वर्षीय शेंकी के पेट के पास जा लगी. जिसकी वजह से वो गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसके बाद भीड़ भी सकते में आ गई.
यूपी रहने वाला है बदमाश: वहीं, इसका फायदा उठाकर बदमाश मौके से फरार हो गया. जिसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. आनन-फानन में पुलिस ने मौके से भाग रहे बदमाश का पीछा कर उसे पकड़ लिया. पुलिस ने उसके कब्जे से एक तमंचा बरामद किया है. वहीं, पकड़े गए आरोपी की पहचान विपिन निवासी मलीरा जिला मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है.